आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की दिनांक बढ़ी, मार्च 2017 तक रहेगा ऑफर

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की दिनांक बढ़ी, मार्च 2017 तक रहेगा ऑफर

reliance jio welcome offer will be valid till march 2017

रिलायंस जियो ने दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे एयरटेल, आईडिया और वोडाफ़ोन को अपने फ्री डाटा और वाइस से टक्कर दी है। रिलायंस जियो के फ्री 4जी सेवा से बहुत सारे लोग इसकी तरफ़ आक्रशीत हो रहे हैं। रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर खूब प्रसिद्ध हुआ। इस वेलकम ऑफर को पाने के लिए लोग घन्टों रिलायंस स्टोर के बहार लाइन में लगे रहे हैं।

रिलायंस जियो लॉन्च के साथ ही कंपनी ने वेलकम ऑफर की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक के लिए घोषित की थी। इसके तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड मैसेज की फ्री सुविधा है।

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का लाभ वो ही यूज़र्स ले सकते हैं जो इस 4जी सिम को 3 दिसंबर से पहले लेंगे। जबकि 3 दिसंबर के बाद सिम लेने वाले यूज़र्स को वेलकम ऑफर 2 का लाभ मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी मार्च 2017 तक होगी।आइए जानते हैं वेलकम ऑफर 2 से जुड़ी जरुरी बातें।

वेलकम ऑफर 2 क्यों?

ट्राई के नियमों के अनुसार कोई भी प्रमोशनल ऑफर की वैलिडिटी 90 दिनों की होती है। कंपनी का फिलहाल उपलब्ध वेलकम ऑफर अपनी मुफ्त सेवाओं के साथ 5 सितंबर को घोषित किया गया था, जिसे 3 दिसंबर को 90 दिन पूरे हो जाएंगे।

100 मिलियन यूज़र्स का टारगेट

मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो ने इस साल 100 मिलियन यूज़र्स का टारगेट रखा था, जो कि इस साल पूरा कर पाना मुश्किल हो सकता है। जियो वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा लेकिन इसकी फ्री सेवाएं 31 दिसंबर तक के लिए रहेंगी। इसलिए जियो अपना टारगेट पूरा करने के लिए वेलकम ऑफर की वैलिडिटी मार्च 2017 तक रख सकता है।

इन यूज़र्स को नहीं मिलेगा वेलकम ऑफ़र 2

रिलायंस जियो के मौजूदा यूज़र्स एक वेलकम ऑफर का लाभ ले रहे हैं, हो सकता है कि आने वाले वेलकम ऑफ़र 2 का लाभ उन यूज़र्स को न मिले। बल्कि केवल नए यूज़र्स को मिले।

मार्च तक होगा वेलकम ऑफर 2

किसी भी प्रमोशनल ऑफर की वैलिडिटी 90 तक की ही होती है। इस हिसाब से वेलकम ऑफर 2 की वैलिडिटी मार्च 2017 तक के लिए हो सकती है।

Leave a Reply

Top