तो चलिए अब हम बात करते हैं एक ऐसे भारतीय मुस्लिम के बारे में जिसने अमीरी के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ दिया है. हम आपको बता दें कि भारत के केरल राज्य में पैदा हुए यूएई के व्यवसायी और लूलू समूह के अध्यक्ष एम. ए. यूसुफ़ अली ने खाड़ी देशों में प्रभावशाली भारतीयों की सूची में अपने शीर्ष स्थान को लगातार बरकरार रखा है.
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा 2018 में जारी की गई धनाढ़्य लोगों की सूची में अली को 388वां स्थान मिला है.
इस भारतीय मुस्लिम ने डोनाल्ड ट्रम्प को छोड़ा पीछे…
जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस सूची में 766वें स्थान पर हैं. अली की कुल संपति की कीमत 5 बिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं डोनाल्ड ट्रम्प की कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 3.1 बिलियन अमेरिकी डालर आंकी गई है.
यूसुफ़ के बाद आता है इन भारतियों का नंबर…
भारत के 8 खरबपतियों का यूएई में करीब 22.7 बिलियन डालर की संपति पर कब्जा है. फोर्ब्स के मुताबिक यूसुफ़ अली के बाद मिकी जगतियानी (4.4 बिलियन डालर), बी.आर. शेट्टी (4 बिलियन डॉलर), रवि पिल्लई (3.9 बिलियन डॉलर), सनी वार्के (2.4 बिलियन डॉलर), जॉय सलुकिस (1.5 बिलियन डॉलर) और शमशेर वयालील (1.5 बिलियन डॉलर) का नंबर आता है.
खाड़ी देशों में अली सबसे प्रभावशाली भारतीय…
खाड़ी देशों में अली को सबसे प्रभावशाली भारतीय के रूप में दर्शाया गया है. उनके लूलू समूह की पश्चिम एशिया के खुदरा क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है और वह नए बाजारों में अपने उपस्थिति के विस्तार करने की योजना बना रही है.
फोर्ब्स ने जारी की सालाना अरबपतियों की सूची…
आपको बता दें कि बीते बुधवार को फोर्ब्स ने सालाना अरबपतियों की सूची जारी की थी जिसमें में इस वर्ष अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन डॉट कॉम के मालिक जेफरी प्रेस्टन बेजॉस ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ बिल गेट्स से दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर का रुतबा छीन लिया है.
सूची के मुताबिक 110 अरब डॉलर (करीब 7.15 लाख करोड़ रुपये) मूल्य की संपत्ति के साथ जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं. इसके साथ ही जेफ 100 अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले पहले अरबपति भी बन गए हैं.
गेट्स की कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर…
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और सामाजिक कार्यों के लिए भरपूर दान देने वाले बिल गेट्स को वर्षों बाद पहली बार दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. फोर्ब्स की नवीनतम सूची में गेट्स की कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर आंकी गई है.
बिल गेट्स को मिला दूसरा अस्थान…
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और सामाजिक कार्यों के लिए भरपूर दान देने वाले बिल गेट्स को वर्षों बाद पहली बार दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. फोर्ब्स की नवीनतम सूची में गेट्स की कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर आंकी गई है.