AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्रसून वाजपेयी के बाद अब इस पत्रकार ने भी छोड़ा आजतक, अब इस चैनल पर आयेंगी नज़र

तो चलिए अब हम बात करते हैं आज तक की एंकर रितुल जोशी के बारे में. हम आपको बता दें कि रितुल जोशी एक होनहार पत्रकार हैं.

आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि रितुल जोशी अचानक से आजतक चैनल से गायब हो गई हैं. वह अब आज तक चैनल पर नहीं नज़र आती हैं. लोगों का ऐसा मानना था कि वह एक लम्बे अरसे की छुट्टी पर विदेश गई हैं.

अचानक से आजतक न्यूज़ चैनल से गायब होने के कारण लोग तरह-तरह की बातें बना रहे थे. हम आपको यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि रितुल जोशी का अचानक से इसलिए गायब हो गई थीं क्योंकि उन्होंने आजतक छोड़ दिया था.

इस तरह से उनके आजतक छोड़ने पर कोई कह रहा था कि वह अब इंडिया टीवी पर नज़र आयेंगी तो कोई कह रहा था कि किसी और न्यूज़ चैनल पर नज़र आयेंगी.

आपको बता दें कि रितुल जोशी अब CNBC आवाज़ चैनल पर नज़र आयेंगी. अब रितुल जोशी अपने पुराने अंदाज़ में नजर आयेंगी और लोगों के मुद्दे उठाएंगी.