आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आरएसएस ने खुद खोली नरेंद्र मोदी की पोल, किया यह चौंका देने वाला खुलासा

आरएसएस ने खुद खोली नरेंद्र मोदी की पोल, किया यह चौंका देने वाला खुलासा

हम आपको बता दें कि बीजेपी अपने कामों और फैसलों को लेकर अपने मिले इतने बड़े बहुमत का विश्वास खोती जा रही है! हम आपको यह भी बता दें कि अब बीजेपी का जो थोड़ा बहुत तिलिस्म था वह भी खत्म होने की कगार पर है!

Image result for rss

भाजपा के नोट्बंदी, GST आदि  ऐसे फैसले  हैं जिनसे आमजन बहुत परेशान हुआ है तो ऐसे में आरएसएस ने खुद भाजपा के सामने आइना रखने का काम किया है !

आरएसएस ने बीजेपी को चेताया

Related image

आरएसएस ने भाजपा को उनके लिए गये गलत फैसलों और कार्यशैली को देखते हुए पार्टी की जो लोकप्रियता घट रही है उसे लेकर सचेत किया है !

अगर हम टेलीग्राफ की रिपोर्ट देखें तो  पता चलता है कि आरएसएस ने अपने सारे घटक दलों से फीडबैक लेने के बाद आर्थिक सुस्ती,बेरोजगारी और नौकरी जाने, नोट्बंदी की असफलता और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों की वजह से आम लोगों में भाजपा के प्रति बनी भावना को लेकर मोदी एंड कम्पनी को सचेत किया है !

वहीं जनसत्ता की रिपोर्ट कहती है कि आरएसएस ने मोदी सरकार के बड़े नेताओ को तलब करते हुए कहा कि उसके कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट और सर्वे के अनुसार आम जनता मोदी सरकार के बारे में बहुत गलत भावना बनाकर बैठी है और बहसें कर रही है ! हालाँकि देखा जाए तो ये गलत भावना नहीं बल्कि सही सोच है  जनता की जो भाजपा को तो खैर गलत ही लगना है !

आखिर क्या कहती है रिपोर्ट?

Related image

अगर आरएसएस की रिपोर्ट की बात करें तो पता चलता है कि मोदी अभी भी जनता में लोकप्रिय है लेकिन इतने भर से चुनाव नहीं जीता जा सकता ! आरएसएस ने इतिहास उठाते हुए मोदी को समझाया है कि याद रखो 2004 में भी अटल जी लोकप्रिय थे लेकिन इसके बाद भी लोक सभा चुनाव भाजपा नहीं जीत पाई थी !

दरअसल आरएसएस के नेताओ ने अभी मथुरा में 3 दिन का समन्वय कार्यक्रम रखा था जिसमे जमीनी रिपोर्ट्स का विश्लेषण हुआ था ! इसमें अमित शाह और योगी भी शामिल थे ! सूत्र बताते है कि संघ से जुड़े कई संगठन मोदी की आर्थिक नीतियों से खफा हैं !

टेलीग्राफ से ये कहा आरएसएस नेता ने

Image result for rss

आरएसएस के एक नेता ने टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन ऐसी आशा करके बैठा था कि मोदी के आते ही कालाधन आएगा और नोट्बंदी से भी कालाधन आने की आशा जगी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो लोग ठगा सा महसूस रहे हैं !

आरएसएस का ही हिस्सा भारतीय मजदूर संघ 17 नवम्बर को दिल्ली सकर की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने वाली है !

 

Leave a Reply

Top