AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

RSS का घिनौना चेहरा: RSS कार्यालय में पुलिस को 7 घातक बम मिले

केरल राज्य में सीपीएम और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच फिर से झड़प हो गई है.

आपको बता दें कि यहाँ के कन्नूर में सीपीएम पर आरएसएस कार्यकर्ताओ ने बमों से हमला किया.सीपीएम ने दावा किया कि आरएसएस के बम से हमले करने की वज़ह से उसके दो कार्यकर्ता घायल हो गये हैं.

ये घटना कन्नूर के कुठूपराम्बा में शुक्रवार के दिन हुई.इस झड़प में आरएसएस ने भी दावा किया है कि उसका एक कार्यकर्त्ता ज़ख़्मी हुआ है. केरल में हाल के दिनों में आरएसएस और सीपीएम के बीच कई बार हिंसक झडप हुयी है.

इससे पहले केरला के कन्नूर जिले के आरएसएस कार्यालय में पुलिस को सात उच्च शक्ति के विस्फोटक मिले थे.पुलिस का दावा है कि इन बमों को हाल ही में बनाया गया है.

इन दोनों घटना के एक ही दिन होने से आरएसएस और विस्फोटक का लिंक पर प्रश्नचिन्ह लग गया है इससे पहले भी आरएसएस का एक कार्यकर्त्ता बम बनाते हुए धमाके में मर गया था .

अगस्त 2016 में श्री कृष्ण जयंती के अवसर पर एक आरएसएस सदस्य दीक्षित की बम बनाते हुए कन्नूर के थालास्सेरी में मौत हो गयी थी,उसके घर से पुलिस को बड़े पैमाने पर विस्फोटक मिले थे.

सीपीएम और कांग्रेस पार्टी का आरएसएस और भाजपा पर राज्य का माहौल खराब करने के प्रोपगंडा करने का आरोप लगाती रही है लेकिन आरएसएस की सक्रियता के बाद भी केरल में अभी तक सामुदायिक हिंसा की कोई बड़ी घटना नही हुयी है.

केरल में सामुदायिक संघर्ष की ज़गह राजनैतिक संघर्ष चल रहा है जिसमे आरएसएस और सीपीएम के कई कार्यकर्ताओ की जाने जा चुकी है.