AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इस जगह बीजेपी को लगा अब तक का सबसे तगड़ा झटका, मंत्री ने थामा टीएमसी का हाथ

बीजेपी को पश्चिम बंगाल में एक और तगड़ा झटका लगा है। हम आपको बता दें कि गुरुवार को सब्यसाची दत्ता ने तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है।

सब्यसाची से पहले बीजेपी के कई नेता TMC ज्वाइन कर चुके हैं। जिसमें मुकुल रॉय, तन्‍मय घोष, सौमेन रॉय, बिश्वजीत दास का नाम शामिल है। इसके अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले बाबुल सुप्रियो ने भी ममता बनर्जी की टीम को चुना है।

पार्टी छोड़ने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा पार्टी के एक दो लोगों के साथ कुछ विवाद था, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज दीदी ममता बनर्जी ने मुझे फोन किया और साथ आने के लिए कहा तो मैंने अपनी वापसी कर ली।

चुनावों से पहले भी ऐसा ही कुछ नजारा था। उस वक्त ममता बनर्जी की पार्टी छोड़कर टीएमसी के नेता बीजेपी का दामन थाम रहे थे। नतीजों के बाद यह गंगा उल्टी बहती हुई दिखाई दे रही है।

वहीं TMC ने कहा कि हमने दत्ता के अनुरोध पर उन्हें पार्टी में लिया है। वह उस दिन शामिल हुए जब ममता बनर्जी ने विधायक के तौर पर शपथ ली। बनर्जी ने पार्टी में दत्ता के शामिल होने को मंजूरी दी है।”

दत्ता ने कहा कि उन्होंने गलती से तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ा था और अब चीजें ठीक हो गई हैं।