आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > कब रिलीज़ होगी शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फ़िल्म, बताया सलमान खान ने

कब रिलीज़ होगी शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फ़िल्म, बताया सलमान खान ने

salman khan announced the date of release of shah rukh khan film the ring

मुंबई: ‘फैन’ और ‘डियर जिंदगी’ शाहरुख़ की दो फिल्में हैं जो कि इस साल रिलीज़ हुई  हैं. फैन फिल्म ज्यादा ख़ास नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही जबकि ‘डियर जिंदगी’ अच्छी कमाई कर रही है. शाहरुख़ की फिल्म ‘रईस’ भी इसी साल रिलीज होने वाली थी.  यह फिल्म इस साल ईद पर ‘सुल्तान’ के साथ रिलीज़ होनी थी लेकिन नहीं हुई ताकि दोनों फिल्मों को नुक्सान न हो. अब फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी.

शाहरुख खान इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रहे हैं, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनके अपोजिट हैं. फिल्म का वर्किंग टाइटल ‘द रिंग’ है हालांकि इसका नाम अब तक तय नहीं हो सका है. खास बात यह है कि इस बेनाम फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान खान ने ट्विटर पर दी.

सलमान खान ने ट्वीट किया, “शाहरुख खान की फिल्म आ रही है…डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. अनुष्का को शुभकामनाएं”

Leave a Reply

Top