AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सलमान खान व्यस्त हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में

नई दिल्‍ली: सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ आने वाली है जिसकी शूटिंग में सलमान खान व्यस्त हैं और पहाड़ों की सैर कर रहे हैं. सलमान खान ने आज अपनी फिल्म के सेट से फोटो भी पोस्ट की है. पिछले दिन भी सलमान खान ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमे वह बच्चों के साथ डांस कर रहे थे. आजकल सभी अभिनेता अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिये सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म की फोटो भले ही पोस्ट की है लेकिन अभी कोई राज़ नहीं खोला है.

सलमान ने बुधवार को ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर अपना फोटो शेयर किया है जिसमें वह हाफ स्‍वेटर में काफी संजीदा नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले ही सलमान ने कई बच्‍चों के साथ नाचता हुआ फोटो शेयर किया था.

सलमान खान ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग मनाली के अलावा नग्‍गार, रोहतांग दर्रा, लाहाौर-स्‍पीत और सोलंग नुल्‍लाह में भी हो रही है. कबीर खान की इस आने वाली फिल्‍म के लिए सलमान खान अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्‍यान दे रहे हैं. फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद निर्देशक कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्‍म से साथ आ रही है. सलमान की यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.