हम आपको बता दें कि हर अभिनेता अपनी फिल्म में ज़रूर कुछ न कुछ ऐसा करता ही है जो लोगों को काफी पसंद आता है। हम आपको यह भी बता दें कि हर अभिनेता कोई न कोई ऐसा स्टेप ज़रूर होता है जिससे वह लोगों के दिलों पर राज करता है।
जिस तरह से शाहरुख खान अपने दोनो हाथ हवा में उठाते है और वो लोगो के दिलों में बस जाता है उसी तरह से हर अभिनेता का कोई ना कोई फेवरेट स्टेप जरूर होता है।
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुल्तान और सुपरहिट की गारंटी देने वाले सलमान खान के बारे में। ये तो सभी जानते है कि सलमान खान का शर्टलेस होना मतलब फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता है।
सलमान खान को शर्टलेस देखने के लिए उनके फैंस पागल रहते है। आज आपको बताएंगे कि आखिर सलमान खान शर्टलेस क्यों होते है और उसके पीछे क्या कारण है। जीं हां इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्युव में किया है।
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 को लेकर चर्चा में है और कल ट्विटर पर सलमान खान रेस 3 का मोशन पोस्टर भी शेयर किया था। आपको बता दें कि सलमान ने शर्टलेस होने की वजह बताते हुए कहा कि अगर आपके पास एक अच्छी बॉडी है तो वो आपकी ही अमानत है आप चाहे तो उसको दिखा सकते है इसमें कोई बुराई नहीं है।
सलमान ने कहा कि वो घर पर ज्यादातर समय शर्टलेस रहते है और रोड पर भी निकल जाते है। सलमान का कहना है कि अगर इस बात से किसी को फर्क पड़ता है तो वो वहां से निकल जाए मुझे परवाह नही है। जानते है सलमान की उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिसमें सलमान शर्टलेस हुए थे।