आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी को लगा अब तक का सबसे तगड़ा झटका, शिवराज सिंह के साले ने थामा कांग्रेस का दामन

बीजेपी को लगा अब तक का सबसे तगड़ा झटका, शिवराज सिंह के साले ने थामा कांग्रेस का दामन

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है। हम आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के साले संजय सिंह मसानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

sanjay singh masani joins congress बीजेपी

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला साथ ही राज्य के लिए बीजेपी के बजाय कांग्रेस को जरूरी बताया।उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ की जरूरत है न कि शिवराज सिंह चौहान की। मसानी चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई हैं। मसानी जिस समय कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

 कांग्रेस में शामिल होने के बाद मसानी ने कहा, ”मध्य प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान की जरूरत नहीं है, बल्कि कमलनाथ की है। हम जानते हैं कि छिंदवाड़ा का विकास कैसे हुआ और इसकी पहचान कमलनाथ के साथ जुड़ी है। राज्य की पहचान भी उनके साथ जोड़ने की जरूरत है।” बता दें कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ सासंद हैं।
‘नामदारों’ की कीमत पर ‘कामदारों’ को नजरअंदाज करने को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए मसानी ने कहा कि उन्हें चौहान के परिवार के सदस्य के तौर पर पेश नहीं करना चाहिए, बल्कि सिर्फ उनका एक रिश्तेदार के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ”मेरा नाम संजय सिंह मसानी हैं। मेरी वंशावली और गोत्र दोनों अलग है।”

 शिवराज पर बरसे कमलानाथ

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि समाज के सभी तबके शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से प्रभावित हुए हैं। मसानी का कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय यह दिखाता है कि राज्य में विकास के नए दौर को शुरू करने के लिए लोग तैयार हैं।

राज्य की सत्ता पर बीजेपी साल 2003 से काबिज है। जबकि 2005 से शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। इससे पहले राज्य में बाबूलाल गौड़ मुख्यमंत्री थे। बता दें कि राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होने हैं। जबकि वोटों की काउंटिंग 11 दिसंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Top