जैसा कि आप सब जानते हैं कि आजकल आईपीएल का 10वां सीजन चल रहा है. आपको बता दें कि इस बार का आईपीएल हर तरह से खास है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर खिलाड़ी संजू सैमसन ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 11वें मैच में 92 रन की बेहद शानदार पारी खेली.
संजू सैमसन के बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स ने 218 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद डिफेंड करते हुए बेंगलुरु के खिलाफ मैच 19 रनों से जीत भी लिया. इस रिकॉर्ड के कारण संजू सैमसन आजकल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है.
हम आपको बता दें कि संजू सैमसन ने मात्र 45 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 92 रन बना डाले और आउट भी नहीं हुए. आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.44 था.
इसके इलावा भी सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में पहला रिकॉर्ड बनाया था जिसमे उन्होंने 71 रन बनाये थे जो कि आईपीएल का सबसे पहला रिकॉर्ड है. इस मैच में उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा था.
यही नहीं संजू सैमसन ने नीतीश राणा का भी रिकॉर्ड तोड़ा था. यह रिकॉर्ड उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में बनाया था. इस मैच में उन्होंने बिना कोई चौका मारे हुए 62 रन बना दिए थे.