भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जिससे न सिर्फ भारत परेशान है बल्कि पूरी दुनिया परेशान है| अगर किसी भी काम में भ्रष्टाचार हो तो इसका मतलब यह है कि वह काम सही से नहीं हो पायेगा| इसी कारण लोगों को उस काम का फायेदा ठीक तरह से नहीं हो पाता है|
भारत अभी तक भ्रष्टाचार से जूझ रहा और सऊदी ने निकाल लिया इसका हल
भारत में इस मामले में कुछ ज्यादा ही दिक्कत है | भारत में हर विभाग में इतना भ्रष्टाचार है कि यहाँ के लोगों की नशों में खून के साथ भ्रष्टाचार दौड़ रहा है और इसका भारत ने अभी तक कोई प्रभावी उपाय नहीं खोज पाया है जिससे अभी तक भारत इस दंश को झेल रहा है | यहाँ न लेवल लोग बल्कि बड़े लेवल पर नेता तक इसमें शामिल है इसलिए इसका उपाय नहीं किया जा रहा है लेकिन सऊदी अरब ने इसका तोड़ निकाला है |
सऊदी अब देश को भ्रष्टाचार मुक्त करके मानेगा
सऊदी अरब से ऐसी खबर आरही है कि इस देश की सरकार ने इस भ्रष्टाचार के दीमक को अपनी जड़ें खाने से रोकने के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है जिसका मकसद अपने मुल्क से इस भ्रष्टाचार को पूरी तरह से ख़त्म करना है और ऐसा लग भी रहा है कि इसे अब सऊदी अरब अपने यहाँ से पूरी तरह ख़त्म करने में कामयाब भी हो जायेगा |
सऊदी ने लाया है एंटी मनी लौंड्रिंग लॉ
सऊदी अरब ने ऐसा कानून अपने यहाँ पर लोगों ने लिए लाया हुआ है जिससे पूरी तरह से इस भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया जायेगा | शनिवार को सऊदी अरब में जो कानून लाया गया है उसे एंटी मनी लौंड्रिंग लॉ का नाम दिया गया है | ऐसा कहा जा रहा है कि इस कानून के अमल में आजाने के बाद जो भ्रष्टाचार को पालने पोसने वाले लोग हैं उनकी खैर नहीं होगी |
भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर हैं ये कड़ी सजाएँ
इस कानून के अंतर्गत जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जायेंगे उनको 3 साल से लेकर 15 साल तक की कैद और 1.87 मिलियन डॉलर तक का जुरमाना अदा करना पड़ सकता है | ऐसा भी सुनने में आरहा है कि इसमें वो सारी सजाएँ भी जोड़ी जाएँगी जो आरोपी अपराधी होगा और इसके अलावा मानव तस्करी,नाबालिग या महिला का शोषण आदि शामिल हैं |
गैर मुल्क के आदमी के साथ होगा ये सब
ऐसे मामले में अगर सऊदी में कोई गैर मुल्क का आदमी आरोपी पाया जाता है तो उसे भी सजा दी जायेगी और सजा देने के बाद उसके वापस उसके मुल्क भेज दिया जायेगा | इसमें ये भी शामिल है कि सजा होने के बाद आरोपी को आगे से देश में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी |