आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > ऐसी ट्रेन प्रक्षेपण करेगा सऊदी अरब कि जिसकी रफ़्तार जानकर आपकी आँखें फटी रह जायेंगी

ऐसी ट्रेन प्रक्षेपण करेगा सऊदी अरब कि जिसकी रफ़्तार जानकर आपकी आँखें फटी रह जायेंगी

इन दिनों हमारे देश भारत में सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन यानी कि बुलेट ट्रेन की काफी चर्चा हो रही है| लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि बुलेट ट्रेन कब से चलना शुरू होगी और न ही इसकी कोई योजना केंद्र सरकार ने तैयार की है| आंकड़ों से पता चलता है और इस बात की पूरी सम्भावना है कि हमारे देश में बुलेट ट्रेन पेपर तक ही सीमित रह जायेगी|

saudi arabia launch high speed train ट्रेन

बुलेट ट्रेन जब आएगी सो आएगी लेकिन हम बात कर रहे हैं यहाँ पर सऊदी की आने वाली शानदार ट्रेन की | हरमाइन हाई स्पीड ट्रेन की ऑफिसियल लांच सऊदी करने वाला है लेकिन बस उसके लांच से पहले कुछ अंतिम तैयारियां बची हैं जिनको पूरा करने में सऊदी सरकार लगी हुई है और फिर ये ट्रेन आम जनता के बीच में होगी | ये भी खबर मिल रही है कि  ये योजना एक साल में 60 मिलियन यात्रियों को परिवहन करने के लिहाज से बनायीं गयी है |

Image result for saudi arabia will launch fastest train

इस  बारे में अरब न्यूज़ नाम की एक सऊदी की न्यूज़ एजेंसी ने मामले को कबर करते हुए जानकारी दी है कि हरमाइन एक्सप्रेस जेद्दाह और राजा अब्दुल्ला इकोनोमी सिटी से होते हुए जाएगी  | इसकी लम्बाई 450 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है | ऐसी सम्भावना है कि 2018 शुरू होने के साथ ही  इसकी सेवाएं लोगों को मिलना शुरू  हो जाएगी |

Image result for saudi arabia will launch fastest train

अभी इस हरमाइन एक्सप्रेस का परीक्षण किया गया था जिसके लिए ये ट्रेन जेद्दाह से होते हुए रबीघ में किंग अब्दुल्ला इकोनोमी सिटी स्टेशन तक चली थी | वहीँ एक रिपोर्ट ने इस मामले को कवर करते हुए लिखा है और जानकारी दी है कि ये ट्रेन जब जेद्दाह से मक्का के लिए चला करेगी तो इस ट्रेन से यात्रा करने पर आप महज 21 मिनिट में अपनी मंजिल पर पहुँच जायेंगे | इसी ट्रेन से अगर आप मक्का से मदीना के लिए सफ़र का लुत्फ़ लेते हैं तो महज 2 घंटे में आप अपनी मंजिल पर होंगे |

Image result for saudi arabia will launch fastest train

कुलमिलाकर ये कहा जा सकता है कि सऊदी ने इस ट्रेन को लांच करके एक क्रांति  सी लाइ है और लोगों के समय की बचत करते हुए उन्हें कमाल सुविधाएँ प्रदान की हैं | एक तो सरकार अपना काम कर रही है और दूसरा लोगों को जो नाहक की समय लम्बी यात्राओं पर गुजारना पड़ता था वो  भी नहीं होगा और साथ ही साथ यात्रा भी सुगम हो जाएगी |अब न केवल सऊदी बल्कि पूरी दुनिया  इस गजब की ट्रेन का लांच होने की बेसब्री से इंतजार कर रही है और देखना चाहती है कि ये ट्रेन अपनी  उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है |

देखिये वीडियो:-

 

 

Leave a Reply

Top