AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सऊदी किंग शाह सलमान इस तारीख को छोड़ेंगे सत्ता, इनको बनायेंगे सऊदी अरब का नया किंग

तो चलिए अब हम बात करते हैं सऊदी किंग शाह सलमान की. हम आपको बता दें कि अपनी बढ़ती उम्र को लेकर सऊदी किंग शाह सलमान ने सत्ता छोड़ने का फैसला कर लिया है.

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि सऊदी किंग शाह सलमान अपने बेटे को अपनी कुर्सी देने का फैसला कर लिया है. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि डेली मेल जो कि सऊदी के शाही परिवार के बेहद करीबी सूत्र है उसने कहा,’सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब देश के नए बादशाह बनाए जायेंगे’.

हम आपको बता दें कि प्रिंस बिन सलमान ने भ्रष्टाचार के मामले में 40 से ज्यादा मंत्रियों और प्रिंस को गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया था जिसके बाद से वह सुर्ख़ियों में आ गए थे.

सऊदी अरब के शाही परिवार के सूत्र डेली मेल से यह भी पता चला कि सऊदी किंग शाह सलमान अब रस्मी तौर से सऊदी किंग शाह सलमान देश के प्रमुख रहेंगे जबकि उनके बेटे प्रिंस बिन सलमान अधिकारिक रूप से देश की सत्ता संभालेंगे और इनको MBS भी कहा जाता है.

सऊदी के शाही परिवार के सूत्र ने यह भी बताया कि अगर सब ठीक तरीके से चलता रहा तो सऊदी किंग शाह सलमान अपने बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का किंग बनाने की घोषणा जल्द कर देंगे. जबकि सऊदी किंग शाह सलमान पवित्र धार्मिक स्थलों जैसे मक्काह और मदीना के संरक्षक बने रहेंगे.