AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सऊदी अरब में बैलेस्टिक मिसाइल से हुआ बड़ा हमला तो लोगों के बीच मचा जबरदस्त हड़कंप

यह बात तो तकरीबन सभी जानते होंगे कि यमन में किस तरह के हालात बने हुए हैं. आपको बता दें कि यमन में मौजूद हौती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती शहर खामिस मुशैत पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया है।

अगर हम बात करें इस साल की तो यमन के हौती लड़ाकुओं का सऊदी अरब पर हमला करने से लेकर सऊदी के मशहूर शहरों पर हमला करना लगातार जारी है।

हौती विद्रोहियों ने इस बात का दावा किया है कि मिसाइल से सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

हम आपको बता दें कि सऊदी अरब पिछले तीन सालों से ही यमन की निर्वाचित सरकार के समर्थन में हौती विद्रोहियों के खिलाफ अरब सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है।

हम आपको यह बात साफ़ तौर से बता देना चाहते हैं कि यमन के हुतियों के टीवी चैनल द्वारा जानकारी दी गई है कि हौती सेनाओं ने जिज़ान हवाई अड्डे की तरफ एक बदर -1 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।

वैसे इस हमले को सऊदी की सेना ने कामयाबी के साथ रोक लिया था।

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड न्यूज अरबिया की ओर से भी जानकारी दी गई थी कि हुती लड़ाकों ने पहले अरामको ईंधन अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया था।

लेकिन यहां पर भी सऊदी सेना ने मिसाइल को खत्म कर दिया था।

रियाद ने बार-बार ईरान को यमन से बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के लिए जिम्मेदार बताया है और इसकी चेतावनी भी दी है कि इस तरह के कारनामों को “युद्ध का कार्य” माना जा सकता है, जबकि इस्लामी गणराज्य ने इस तरह के आरोपों से साफ इनकार कर दिया है।