आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सऊदी अरब में खुलेगा नौकरियों का पिटारा और…

सऊदी अरब में खुलेगा नौकरियों का पिटारा और…

अगर हम बात करें ग्लोबल कॉर्पोरेट लीडरशिप की तो इसमें अगर कोई सबसे आगे है तो यह कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब है! सऊदी अरब आर्थिक सुधर करने के लिए नए नए काम शुरू कर रहा है जो कि तारीफ़ के काबिल हैं! PIF,IIF आदि कार्यक्रम सऊदी अरब बड़े पैमाने पर आयोजित कर रहा है!

saudi arabia सऊदी अरब will start new businesses and jobs

प्रिंस की देखरेख में होगा सब

इस बड़े आयोजन के लिए दुनिया के बड़े बड़े नाम वैश्विक व्यापार के वास्ते सऊदी में जा रहे हैं और यहाँ नए आयाम खड़े कर रहे हैं ! ये सारा कार्यक्रम सऊदी के प्रिंस और फ्यूचर इनिशिएटिव किंग मोहम्मद सलमान की अगुआई में पूरा किया जा रहा है ! बताया जा रहा है कि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान यहाँ पर इस आयोजन के लिए तकरीबन 25 सौ इन्वेस्टर्स का स्वागत करने को तैयार है !

एक खबर ये भी आरही है कि IMF के चेयरमैन क्रिस्टीन लैगार्ड और ब्लैकरॉक के बॉस लैरी फंक भी इस आयोजन में देखे जायेंगे ! इन लोगो को सऊदी देवूस कहा जाता है ! सऊदी की हालिया स्तिथि खास नहीं है और वो आर्थिक सुधारों के दौर से जूझ रहा है !

सऊदी सर्कार चाहती है की वो युवाओ के लिए हजारों रोजगार के साधन उपलब्ध कराये ! दरअसल सरकार अपने नागरिकों को तेल और गैस पर निर्भर रहने की आदत से मुक्त करना चाहती है !

PIF के प्रबंधक यासीर ओथमान अल-रमुयान इस मामले में कहते हैं की “इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्द व्यापार जगत के नेताओ पर चर्चा करेंगे ! और इस सम्बन्ध में भी चर्चा करेंगे कि कैसे भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटा जाए !

ARAMCO के सीईओ अमीन नासर भी यहाँ देखे जा रहे है और यहाँ जो भी दिग्गज आरहे हैं उनके बीच ये भी कहीं न कहीं सऊदी में नए आयाम खड़े करेंगे ! एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “हम हमेशा से ये कहते आये हैं की हम 2018 के सेकंड हाफ 2018 की लिस्ट में होंगे !आईपीओ अपने ट्रैक पर है और लिस्ट पर चर्चा होगी !”

यहाँ सऊदी में सारी कम्पनियां अपने फाइनेंस के लिए बैंक से लोन लेकर काम करती हैं ! लेकिन इस बार इस नियम को शायद बदला जायेगा क्योकि जब नए आयाम आरहे तो नियम जो दिक्कत देते हैं उन्हें बदला भी जायेगा ! अब देखना है कैसे और क्या क्या सऊदी में होता है !

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top