आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने सुनाई ऐसी खुशखबरी कि जानकर दिल ख़ुशी से झूम उठेगा

हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने सुनाई ऐसी खुशखबरी कि जानकर दिल ख़ुशी से झूम उठेगा

हम आपको बता दें कि सऊदी सरकार ने हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने काफी बड़ी खुशखबरी सुनाई है. आपको बता दें कि सऊदी सरकार के श्रम और सामाजिक विकास मंत्रालय ने एलान किया है कि हज के दौरान आये हुए लोग जॉब कर सकते हैं.

saudi govt good news regarding hajj हज

आपको बता दें कि काम करने वाले प्रवासियों के लिए सऊदी सरकार का यह फैसला बहुत एहमियत रखता है.

हम आपको यह भी बता दें कि हज के दौरान सऊदी में रहने वाले और सऊदी से बहार रहने वाले लोग जिनकी उम्र 15 साल से अधिक है वह जॉब की तलाश करने के लिए हज सिस्टम अजीर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बता दें कि अजीर एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम है जिसके ज़रिये से एम्प्लायर और एम्प्लोयी आसानी से राबता कर सकते हैं.

अगर आप रोज़गार की तलाश कर रहे हैं तो अजीर पर अपना resume डाल सकते हैं और नौकरी की तलाश कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कंपनियों को अजीर से मिलने वाले हर एम्प्लोयी के लिए १६० सऊदी रियाल चुकाने होंगे.

सऊदी सरकार के इस फैसले से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इससे कई बेरोजगार लोगों को फायदा होगा.

उन लोगों को भी बहुत फायदा होगा जो लोग हज के दौरान कोई न कोई काम करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Top