AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ख़ुशी का ठिकाना नहीं, सऊदी सरकार सभी को देगी इतने सऊदी रियाल

तो चलिए अब हम बात करते हैं सऊदी अरब की. हम आपको बता दें कि सऊदी अरब की सरकार ने अपने नागरिकों की काफी बड़ी मदद की है. हम आपको बता दें कि सऊदी अरब की सरकार ने तकरीबन 7,00,000 परिवारों को मदद दी है.

सऊदी अरब सरकार ने घरेलू भत्ता कार्यक्रम के तहत 2 अरब सऊदी रियाल(533.33 मिलियन डॉलर) की किश्त बनाई है. जिसमे  से तकरीबन 10.6 मिलियन डॉलर की मदद 21 दिसंबर को पहुंचाई गई थी.

सऊदी सरकार ने हर परिवार को अधिकतम 938 सऊदी रियाल दिया था और सबसे कम भुगतान 300 सऊदी रियाल का हुआ था. इसके बाद की किश्त जनवरी के महीने में दी गई थी. हम आपको बता दें कि जिन लोगों ने आवेदन 16 दिसंबर तक पूरा कर लिया था उन्हीं को दूसरी किश्त की राशि मिली थी.

सऊदी सरकार ने यह भी एलान किया था कि बांटी जाने वाली राशि हरव महीने के 10वीं तारीख को दी जाएगी. हम आपको दें कि यह कार्यक्रम सऊदी परिवारों को मुश्किल हालात से निपटने में सहायता के लिए शुरु किया गया था.