वाशिंगटन: हम आपको बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाले और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में हिस्सा लेने की इजाजत देने वाले राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के बारे में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपनी मां को अपने पिता शाह सलमान से दूर रखा हुआ है।
इस बारे में अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एनबीसी एन अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 14 मौजूदा और पूर्व सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी से मालूम होता है कि मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी मां को अपने पिता शाह सलमान से मिलने से रोक दिया है और दो साल से अधिक समय से उन्हें शाह सलमान से दूर रखा हुआ है।
अमेरिकी अधिकारी की ओर से बताया गया कि मोहम्मद बिन सलमान जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी साथी हैं, उन्होंने कई बार अपनी मां की गैर मौजूदगी के बारे में मन गढ़त सफाईयां दीं और कहा कि वह इलाज के लिए देश से बाहर हैं जबकि शाह सलमान को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि उनकी बीवी के लगातार गैर मौजूदगी के पीछे उन्हीं के बेटे का हाथ था।
गौरतलब है कि वाइट हाउस के दौरे के दौरान सऊदी राजकुमार को महिलाओं के अधिकार के लिए की जाने वाली सुधर पर स्वागत किये जाने की संभावना है। जबकि अमेरिकी अधिकारी का कहना था कि एक एसी महिला भी हैं जो सऊदी राजकुमार के इन कदमों से बिलकुल सहमत नहीं हो सकतीं और वह खुद उनकी मां हैं।