हम आपको बता दें कि अक्सर ऐसी खबरें पढ़ या सुन ही लेते हैं जो हमारी जिंदगी से बिलकुल अलग होती है जिसके कारण हमें उसपर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. जब वह खबर दुनिया भर में सुर्खी बन जाती है तो इसका मतलब होता है कि उस खबर में बाकी ख़बरों से कुछ अलग और खास है.
हम आपको आज इस खबर में बाकी और ख़बरों से कुछ अलग और खास बताने जा रहे हैं. दौलत और शोहरत की चाहत तो हर किसी को होती है. जिसके पास यह दोनों चीजें होती हैं वह अपनी हर ख्वाहिश पूरी कर ही लेता है.
सऊदी प्रिंस बिन सलमान जो कि 32 वर्ष के हैं वह दुनिया के सबसे महंगे घर के मालिक बन गए हैं. हम आपको बता दें कि सऊदी प्रिंस बिन सलमान ने काफी खुफिया तरीके से इस फ्रेंच महल को 300 मिलियन डॉलर जिसको अगर हम भारतीय मुद्रा में तब्दील करें तो यह तकरीबन 2000 करोड़ रुपए होगा. हम आपको यह भी बता दें कि यह महल इतना ज्यादा खूबसूरत और आलिशान है कि बस आप इसे देखते ही रह जायेंगे.
यह महल फ्रांस के शहर वर्सेलिस पास बना है और यह महल जितना आलिशान है उतनी ही इसमें खूबियाँ भी हैं. हम आपको बता दें कि इस महल की सबसे खास बात यह है कि आप दुनिया के किसी भी कोने से इस महल में लगे लाइट्स, फाउंटेन, साउंड, हवा को सिर्फ एक आईफोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
हम आपको बता दें कि इस महल को एमद खशोगी ने बनाया है. इस महल में अंडरग्राउंड नाईट क्लब, बड़ा सा बॉलरूम, स्क्वैश कोर्ट, होम थियेटर, बड़ी सी भित्ति चित्रों वाली छत, रंगीन मछलियों से भरा हुआ अंडर वाटर व्यूविंग टैंक भी मौजूद है. हम आपको यह भी बता दें कि सऊदी प्रिंस बिन सलमान का महल होने से पहले भी यह महल आलिशान होने का सुबूत दे चुका है.
इस महल को फ्रांस पर 70 सालों तक राज करने वाले लुईस-14 के नाम पर बनाया गया है. हम आपको बता दें कि इस महल का निर्माण सन 2011 में पूरा हुआ था. इस महल में 17वीं सदी की नक्काशी भी बनायी गई है.
तो चलिए अब हम आपको बता दें कि यह महल जो कि फ्रांस में है 2015 में बिक गया था. लेकिन अब गुप्त सूत्रों से यह बात पता चल गई है कि इस महल के मालिक अब सुदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं.
हम आपको बता दें कि जिस समय यह महल जब बिका था तब यह दुनिया का सबसे महंगा महल था.