आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सऊदी अरब की राजकुमारी ने हिजाब पहनने से किया इनकार

सऊदी अरब की राजकुमारी ने हिजाब पहनने से किया इनकार

saudi princess wearing western dresses and refused to wear hijab

यह बात तकरीबन सभी को पता होगी कि औरतों को मुस्लिम समाज में ख़ूब इज़्ज़त दी जाती है। 3 तलाक जैसे इस्लामिक नियम ने कई औरतों के जीवन में बदलाव ला दिया। कुछ लोग इस्लाम के 3 तलाक का ग़लत फायदा उठाते हैं और औरतों को कमतर समझते हैं। इसी जानकारी से जुड़ी एक कहानी सामने आई है। यह कहानी सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी वायरल हो रहा है।

आप सब को पता ही है कि इस्लाम में महिलाओं के लिये कितने कठोर रूल बनाये गये है। जो कि महिलाओं को मानने ही पड़ते है, किंतु अब सऊदी अरब की एक राजकुमारी ने हिजाब और बुर्का पहनकर बाहर निकलने से इनकार कर दिया है। यह करके सऊदी अरब की एक राजकुमारी ने एक मिसाल पुरी दुनिया के सामने रखी है।

सऊदी अरब की राजकुमारी बनी देश की पहली महिला जिन्होंने हिजाब और बुर्का पहनकर बाहर निकलने से किया इनकार
सऊदी अरब की पहली ऐसी महिला बनी जिसने हिजाब और बुर्का पहनकर बाहर जाने मे मना किया है। आपको जानकर अचम्भा होगा कि जिस देश में बुर्के और हिजाब के बिना महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। उस देश मे 33 वर्ष की राजकुमारी अमीराह अल तावील ने ढीले-ढाले और लंबे कपड़ों की जगह यूरोपियन कपड़े पहनने पसंद किये है और ऐसा करने वाली वह पहली महिला बनी है। अब अमीराह उन महिलाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बन गयी है जो महिलाये परेशानयों में भी आगे बढ़ना चाहती है।

Leave a Reply

Top