आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अगर आप भी हैं एसबीआई के ग्राहक तो जल्दी से करें यह काम नहीं तो एटीएम से नहीं निकाल पायेंगे रुपये

अगर आप भी हैं एसबीआई के ग्राहक तो जल्दी से करें यह काम नहीं तो एटीएम से नहीं निकाल पायेंगे रुपये


हम आपको बता दें कि अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। आपको बता दें कि एसबीआई के पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड 31 दिसंबर के बाद से काम करना बंद कर देंगे।

sbi एसबीआई customers need to change their debit cards

एसबीआई ने 10 अगस्त 2018 को बाकायदा ट्वीट कर सभी ग्राहकों को सूचना दी थी कि वे मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से इस साल के आखिरी तक रिप्लेस करवा लें। एसबीआई ऐसा आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक कर रहा है।

क्यों करवा रहे चेंज?

ईएमवी चिप टेक्नोलॉजी नई है। पूरी दुनिया में अभी इसका ही इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें एक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी होती है, जिसमें पूरी डिटेल स्टोर होती है। यह कार्ड होल्डर के डाटा को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करती है। मैजिस्ट्रिप के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित है। ईएमवी चिप वाले कार्ड स्कीमिंग से भी बचाते हैं। यानी इस कार्ड से फ्रॉड होने की आशंका न के बराबर होती है।

आपको नया कार्ड नहीं मिला तो क्या करें?

– आप घर से ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
– आपको www.onlinesbi.com पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
– यहां आपको “eServices” में जाकर “ATM Card Services” पर क्लिक करके आगे के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करना होगा।
– ऐसे आप घर से ही नए ईएमवी चिप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे जानें आपका कार्ड कौन सा है?

– एसबीआई के मुताबिक, यदि आपके डेबिट कार्ड के सेंट्रल लेफ्ट पोजिशन में चिप नहीं लगी है तो इसका मतलब है कि यह मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड है।
– इसे आपको रिप्लेस करना होगा।

Leave a Reply

Top