आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एसबीआई खाताधारकों की बढ़ी मुश्किलें, कैश निकालने और जमा करने के नियम हुए बेहद सख्त

एसबीआई खाताधारकों की बढ़ी मुश्किलें, कैश निकालने और जमा करने के नियम हुए बेहद सख्त


अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और आपका अकाउंट एसबीआई में है तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में कैश निकालने और जमा करने के नियम बदल चुके हैं.

sbi एसबीआई decision regarding depositing and withdrawing cash

नए नियमों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. इन नए नियमों को जानने के बाद आप फायदे में रहेंगे. हम आपको बता रहे हैं एसबीआई से कैश निकालने और जमा करने से जुड़े नियम जो हाल ही में बदले हैं.

एक दिन में ATM से पैसा निकालने का नियम बदला

एसबीआई ने ATM से रोजाना पैसे निकालने की सीमा (लिमिट) को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है. एटीएम से पैसे निकालने की नई लिमिट 31 अक्टूबर को लागू हुई थी.

डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने और ATM फ्रॉड (धोखाधड़ी) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा किया गया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटिनम कार्ड वाले ग्राहक एक दिन में एक लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते है.

कैश जमा करने का बदला नियम

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के बैंक खातों को सुरक्षित रखने के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है. नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर जालसाजी के मामले सामने आए थे, जिसको देखते हुए एसबीआई ने फैसला लिया है कि किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स पैसे नहीं जमा करा पाएगा. यानी अगर ‘A’ का एसबीआई में बैंक खाता है तो केवल वही कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करा पाएगा. यहां तक कि कोई पिता भी अपने बेटे के एसबीआई खाते में पैसे नहीं जमा करा पाएगा.

एसबीआई की किसी भी ब्रांच में कर सकते हैं पैसे जमा

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक और नियम बदल दिया है. इस नियम के तहत एसबीआई ग्राहक अब देश की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन

एसबीआई खाते में एक न्‍यूनतम बैलेंस हर महीने बरकरार रखकर आप ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. RBI ने देश के टॉप बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को प्रति महीने एक निश्चित संख्‍या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध कराएं.

Leave a Reply

Top