हम आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 12 दिसंबर से Non-CTS चेक से हुए पेमेंट को एक्सेप्ट नहीं करेगा। आपको बता दें कि एसबीआई अपने सभी कस्टमर्स को एक मैसेज भेज रही है, जिसमें Non-CTS चेक से पेमेंट नहीं करने की बात कही गई है।
बैंक ने कहा है कि वो Non-CTS चेक ब्लॉक कर देगी। सिर्फ एसबीआई ही नहीं ब्लकि सभी बैंक 1 जनवरी से Non-CTS चेक के जरिए पेमेंट नहीं करेंगी।
RBI ने जारी की है गाइडलाइन
– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को CTS की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
– देश में बैंक जिन चेकबुक का इस्तेमाल करती हैं वे पुराने तरीके वाली हैं। जबकि कई देशों में CTS (Cheque Truncation System) शुरू हो चुका है।
– आरबीआई ने बैंकों को 31 दिसंबर, 2018 तक का वक्त दिया है। इसी के चलते सभी बैंक Non-CTS चेक वाला पेमेंट नहीं करेंगे।
कस्टमर को ये करना होगा
> यदि आप भी किसी बैंक की चेकबुक का यूज करते हैं तब आपको वो चेकबुक बैंक में सरेंडर करना होगी।
> या फिर उस चेकबुक से आप कोई पेमेंट नहीं करें और पेमेंट ले भी नहीं। ये चेक बैंक में मान्य नहीं होंगे।
> आपको बैंक जाकर CTS सुविधा वाली चेकबुक लेनी होगी।
> यदि आपके पास बैंक की तरफ से मैसेज नहीं आया है तब भी अपनी पुरानी चेकबुक को चेंज कर लें।
कस्टमर को मिलेगा बेनिफिट
CTS चेक क्लियरेंस के लिए अलग-अलग बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती। चेक क्लियर कराने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पेश करना होती है। जिसके बाद इसे क्लियर कर दिया जाता है।