AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर एसबीआई और पीएनबी अपनी इस सेवा में 12 दिसंबर के बाद कैसे बदलाव करेगा

Indian people queue inside a bank as they deposit and exchange 500 and 1000 currency notes, in New Delhi on November 10, 2016. Long queues formed outside banks in India as they reopened for the first time since the government's shock decision to withdraw the two largest denomination notes from circulation. / AFP PHOTO / MONEY SHARMA


आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने हाल ही में कई सेवाएं बंद कर दी हैं। हम आपको बता दें कि बैंक ने ई-वॉलेट बडी को बंद कर दिया है और उसकी जगह योनो ऐप लॉन्च किया है।

वहीं, जिन खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उनकी इंटरनेट बैंकिंग को भी बंद कर दिया गया है। अब एसबीआई के साथ ही पीएनबी ने भी अपनी एक और पुरानी सेवा को बंद करने का फैसला किया है।

बैंक की पुरानी चेक बुक इस महीने के बाद बेकार हो जाएंगी। इस संबंध में एसबीआई ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं।

नॉन सीटीएस चेक अगले महीने से बैंक स्वीकार नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि बैंक आरबीआई के निर्देश पर ऐसा कर रहा है।

बताते चलें कि आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश दिया था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें।

एसबीआई ने तय की 12 दिसंबर की डेडलाइन

नॉन-सीटीएस चेक बुक 31 दिसंबर 2018 के बाद से मान्य नहीं होंगे। मगर, बैंक अपने ग्राहकों को जो मैसेज भेज रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि बैंक 12 दिसंबर से वह इस तरह के चेक स्वीकर नहीं करेगा। लिहाजा, यदि आप चेक बुक के जरिये लेन-देन जारी रखना चाहते हैं, तो नई चेक बुक बैंक से ले लें।

PNB ने भी तय की डेडलाइन

पीएनबी ने अपने ग्राहकों से नॉन सीटीएस चेक बुक को बदलकर नई चेकबुक लेने को कहा है। इस बैंक के यूजर भी जनवरी से नॉन सीटीएस चेक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

पीएनबी ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक क्लियर नहीं किए जाएंगे। बताते चलें कि सीटीएस में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है।

इस व्यवस्था में चेक के क्लीयरेंस के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। इसके क्लीयरेंस के लिए सिर्फ केवल इलेक्ट्रानिक कॉपी पेश की जाती है।