आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अगर आपके पास है SBI में खाता तो आपके लिए है अच्छी खबर, जानकर दिल खुश हो जाएगा

अगर आपके पास है SBI में खाता तो आपके लिए है अच्छी खबर, जानकर दिल खुश हो जाएगा

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि सरकार की ओर से काफी दबाव पड़ने के बाद SBI ने मिनिमम बैलेंस की शर्त में छूट देने का फैसला कर सकता है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि अगर आप शहर में SBI में अपना खाता खुलवाते हैं और उसे जारी रखना चाहते हैं तो आपको मिनिमम बैलेंस 3000 रुपए अपने खाते में रखना ही होगा।

SBI reduce minimum balance

बैंक हर महीने मिनिमम बैलेंस रखने के नियम को बदलर 3 महीने कर सकता है। हाल में ऐसी खबरें आई थी कि SBI ने मिनिमम बैलेंस से 1,772 करोड़़ रुपए कमाए। बैंक ने ये रकम अप्रैल से नवंबर की बीच ग्राहकों पर पेनल्टी लगाकर कमाई।

1 हजार हो सकता है मिनिमम बैलेंस
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बैंक  मिनिमम बैलेंस को 3 हजार से घटाकर 1 हजार रुपए कर सकता है। हालांकि बैंक ने अभी फैसला नहीं लिया है। SBI ने जून में 5 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस रखा था। जनता के दबाव के बाद इसे मेट्रो में 3 हजार, छोटे शहरों में 2 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार रुपए किया गया। उस समय बैंक ने पेंशनर और माइनर को पेनल्टी में छूट दी थी। बैंक ने पेनल्टी भी 25 से 100 रुपए तक लगने वाली पेनल्टी को घटाकर 20 से 50 रुपए कर दिया था।

प्राइवेट बैंक में ज्यादा है मिनिमम बैलेंस
जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बैंक चार्ज घटाने से होने वाले असर की गणना कर रहा है। हालांकि एसबीआई का मिनिमम बैलेंस काफी कम है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक और एक्सिस बैंक में मेट्रो शहरों में 10 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस है। एसबीआई में 27 करोड़ सेविंग अकाउंट है।

Leave a Reply

Top