नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ गया है जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कदम उठाये हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 48 घंटे के भीतर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने का आदेश दिया है। प्रदूषण से निपटने के लिए यदि किसी तरह की नीति तैयार है तो उसे केंद्र सरकार साझा करे।
इससे पहले एनजीटी ने दिल्ली और 4 पड़ोसी राज्यों को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उसके दिए निर्देशों को लागू करने वाले कंपलीट मेकनिजम को पेश करने को कहा है। एनजीटी ने दिल्ली और एनसीआर में किसी भी तरह के निर्माण पर एक हफ्ते का प्रतिबंध लगा दिया है।
फसलों के अवशेष को जलाने पर रोक लगाने के लिए समय रहते कदम न उठाने के लिए एजीटी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी को फटकार लगाई। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से भी प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद करने के उसके फैसले को लेकर सवाल किया कि क्या इस तरह के फैसले लेने से पहले कोई साइंटिफिक स्टडी की गई।