मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.16 बजे 57.29 अंकों की गिरावट के साथ 26,170.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 16.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,063.70 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.58 अंकों की बढ़त के साथ 26,270.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,097.55 पर खुला.
रुपए ने छुआ पांच महीनों का सबसे निचला स्तर
डॉलर की मजबूती से आज रुपये की शुरुआत जबरदस्त कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे टूटकर 68.00 के स्तर पर खुला. आज 24 जून के बाद रुपये सबसे कमजोर स्तर पर खुला है, वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की मजबूती के साथ 67.82 के स्तर पर बंद हुआ था.
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेनेट येलेन के दिसंबर में ब्याज दर में बढ़ोतरी के संकेतों के चलते विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ और इससे भी रुपये पर दबाव पड़ा. इसके अलावा विदेशी कोषों के बहिर्गमन से भी रुपया कमजोर हुआ, हालांकि कल रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 67.82 के स्तर पर रहा था. इस बीच, बीएसई का सेंसेक्स आज 49.21 अंक यानी 0.18 प्रतिशत नीचे 26178.41 अंक पर खुला.