लोग बहुत ज्यादा दीवाने हैं क्रिकेट के और लोगों की दीवानगी इस खेल के लिए बस देखते ही बनती है| क्रिकेट एक मात्र ऐसा खेल है जिसके लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं| अब तो ऐसी खबरें बहुत ज्यादा फैल रही हैं कि किसी ने देश से बाहर जाकर क्रिकेट का लाइव मैच देखने के लिए अपनी किडनी बेच दी ताकि वो स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ़ ले सकें| क्रिकेट आज के दौर में सिर्फ खेल नहीं है बल्कि लोगों के लिए यह एक जुनून बन गया है|
शफीकुल्लाह शफाक ने रचा इतिहास
अभी हाल ही में क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उँगलियाँ दबाने को मजबूर है | हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर शफीकुल्लाह शफाक की | शफीकुल्लाह ने कुछ इस अंदाज में टी-20 में अपना दोहरा शतक पूरा किया है कि वो एक इतिहास बन चुका है |
स्थानीय क्रिकेट मैच में दिखाया ये कारनामा
ये दोहरा शतक अफगानिस्तान में खेले गये एक स्थानीय मैच में बनाया गया है जिसमे शफाक ने मात्र 71 गेंदों का सामना करते हुए तावाड़तोड़ पारी खेली और 214 रन बनाये | इस स्कोर में शफाक ने 21 छक्के और 16 चौके मारे | शफाक की तूफानी पारी की बदौलत शफाक की टीम खतीज क्रिकेट अकैडमी ने 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया |
वहीदुल्लाह ने निभाई गजब साझेदारी
शफाक के इस दोहरे शतक के लिए दूसरी तरफ उनका साथ वहीदुल्लाह दे रहे थे और दोनों में गजब की पारी खेलते हुए एतिहासिक साझेदारी की | वहीदुल्लाह ने भी 31 गेंदों में 81 रनों की तावाड़तोड़ पारी खेली | इन दोनों बल्लेवाजों ने अपनी टीम के लिए एक एतिहासिक स्कोर खड़ा किया |
सामने वाली टीम हो गयी पल में ढेर
इनके विरोध में काबुल स्टार क्रिकेट क्लब की टीम थी जिसने इस विशाल स्कोर का पीछा किया और मात्र 107 रन बनाकर ढेर हो गयी | खतीज ने काबुल की टीम को 244 रनों से मात दी | बात की जाए अगर शफाक के टी 20 कैरियर की तो अब तक शफाक ने 35 मैच खेले हैं जिसमे 17.04 के औसत से 143.06 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाये हैं |
इस एतिहासिक स्कोर के अलावा शफाक के बल्ले से एक गजब का अर्धशतक भी निकला है जिसमे उन्होंने 51 रन नाबाद बनाये थे |
अगर इनके वनडे मैच की बात करें तो इन्होने कुल 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमे 25.53 के औसत और 103.23 के स्ट्राइक रेट को लेते हुए कुल 383 रन इन्होने बनाये हैं |
वनडे में शफाक ने २ शतक भी मारे हैं जिसमे इनका सर्वोत्तम स्कोर 56 रन रहा है | शफाक अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बहुत महत्वपूर्ण खिलाडी हैं | शफाक अब तक अफगानिस्तान की ओर से 3 टी20 वर्ल्डकप खेल चुके हैं |