AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

शाहरुख खान ने कहा,’मैं नियमों को ज्यादा नहीं मानता’

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान नियमों को ज्यादा नहीं मानते हैं और वह अपने आप को बैड बॉय मानते हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हुआ था. जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो उन्होंने कहा था कि वह बदतमीज़ तो हैं लेकिन घटिया और छिछोरे नहीं हैं. ‘आई एम वैरी बैड बॉय. मैं नियमों को ज्यादा नहीं मानता. मैं सभी चीजें कह भी देता हूं और कर भी देता हूं.’ ऐसा कहा शाहरुख खान ने.

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह कहने पर गर्व है. मैं बैड बॉय हूं. मैं वो बैड बॉय हूं जो शरीफ लगता है और मेरे डिंपल मुझे बचाते हैं.’ ‘रईस’ में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं.

नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘फिल्म में जब नवाज भाई जैसे अभिनेता हों तो इसमें चार चांद लग जाते हैं. पूरी फिल्म में सबसे बेहतरीन हिस्सा नवाज भाई का अभिनय है.’ यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी प्रमुख भूमिका में हैं.