नई दिल्ली: फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ दोनों बेहद अच्छी हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इन फिल्मों को देख रहे हैं. जैसे ही यह खबर मिली की दोनों फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं वैसे ही यह खबर भी आ रही है कि ऋतिक रोशन और शाहरुख खान अपनी फिल्मों को लेकर आपस में टकरा रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं है और दोनों अभिनेताओं ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए फिल्म अच्छी होने की मुबारकबाद दी है. रिलीज के दिन ऋतिक ने शाहरुख खान को एक भावुक संदेश लिखा, ‘प्रिय शाहरुख, मुझे यकीन है कि आज एक मेंटर की हैसियत से ‘रईस’ एक बार फिर मुझे प्रेरणा देगी और मुझे भरोसा है कि एक छात्र के नाते ‘काबिल’ आपको गौरवांवित करेगी”
वहीं, शाहरुख खान ने ऋतिक के ट्वीट का जवाब लिखा, ‘ऋतिक, काश हम इस टकराव से बच पाते. ढेर सारा प्यार तुम्हें, यामी, तुम्हारे पिता और संजय गुप्ता के लिए.’काबिल’ अच्छा करेगी.’
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘रईस’ का कलेक्शन ‘काबिल’ से ज्यादा है. ऋतिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.43 करोड़ का कारोबार किया जबकि शाहरुख खान की ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़ का कारोबार किया है.