आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > ड्राई डे पर फिल्म ‘रईस’ की सफलता का जश्न मनायेंगे शाहरुख खान

ड्राई डे पर फिल्म ‘रईस’ की सफलता का जश्न मनायेंगे शाहरुख खान

shah rukh khan will celebrate success of raees movie on dry day

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर्स के लिये शराब पीना आम बात है. और फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी पार्टी ऐसी नहीं होती जिसमे शराब ना हो. बॉलीवुड में चाहे कोई भी पार्टी हो या कोई भी जश्न हो सबमे शराब होती है लेकिन फिल्म ‘रईस’ में शराब कारोबारी का रोल अदा कर चुके शाहरुख खान ने कहा है की वह फिल्म की कामयाबी का जश्न बिना शराब के मनायेंगे. शाहरुख खान ने जश्न के लिये 30 जनवरी की तारीख चुनी है, इस दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होने की वजह से शराब की बिक्री बंद होती है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के साथ रिलीज हुई है और बहुत अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को लंबे वीकेंड का खासा फायदा मिल रहा है. फिल्म को सभी जगहों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसलिए शाहरुख ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है.

फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, “पूरी टीम दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश है. यह दिख रहा है कि हम सभी की मेहनत को एक फल मिला और इसी के नाते हम इस अवसर को उन सभी लोगो के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं.”

तीन दिन में 60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है और अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में शाहरुख के अलावा माहिरा खान, जिशान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. सनी लियोनी ने ‘लैला मैं लैला’ गाने पर आइटम नंबर भी परफॉर्म किया है.

Leave a Reply

Top