जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस बार भी बीजेपी मोदी लहर के सहारे ही सत्ता में वापसी करना चाहती है तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस भी बीजेपी से मुकाबला करने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार दिख रही है. आपको बता दें कि ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने बीजेपी के भीतर बेचैनी पैदा कर दी है.
दरअसल मामला कुछ यह है कि सियासत से अलविदा ले चुके गुजरात के सीनियर लीडर और पूर्व सीएम एक बार फिर से राजनीति में सक्रीय हो सकते हैं. हम बात कर रहे हैं शंकर सिंह वाघेला की.
उन्होंने हाल ही में एक बयान जारी किया है, जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में कहा जा रहा है कि शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर से सक्रीय राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं.
अपने बयान में एक तरफ जहाँ शंकर सिंह वाघेला ने केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधा है, वहीं दूसरी तरफ मोदी पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा है कि मोदी ने चुनाव से पहले जनता से जो वादा किया था, केंद्र की सरकार उसे पूरा करने में नाकामयाब रही है.
हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने सियासी रुझान पर भी बड़ा ब्यान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने साफ़ कर दिया है कि फिलहाल वह कोई भी पार्टी नहीं ज्वाइन करेंगे.
लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे. शंपूर्व सीएम कर सिंह वाघेला के इस बयान के बाद बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.