आप सभी लोग भारत की मशहूर पत्रकार और एंकर अंजना ओम कश्यप के बारे में तो जानते ही होंगे. आपको बता दें कि वह एक सुलझी हुई पत्रकार हैं और जिस भी मुद्दे को उठाती उसमे अपना पूरा ज़ोर लगा देती हैं.
वहीं सवाल पूछने में भी किसी से कभी नहीं दबती हैं, जो भी उनके सामने आता है, तो सवाल पूछती हैं.
आज भारत में अंजना ओम का नाम बड़े पत्रकारों में लिया जाता है.
अंजना ओम कश्यप ने पत्रकारिता की पढ़ाई देश की जानी मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इसलामिया से की है, अंजना ओम कश्यप रांची की रहने वाली हैं, और अपनी शुरू की पढ़ाई अंजना ने वहीं पर की है.
उसके बाद वह राजधानी दिल्ली में आ गई थीं, और यहीं पर पढ़ कर यहीं अपने पेशे से लग गईं, और आज उन्होने अपना नाम पूरे भारत में कर लिया है. आज बच्चा बच्चा अंजाना ओम काश्यप को जानता है.
अंजना ओम कश्यप आज अपने बेबाकी के लिए जानी जाती हैं.
कैसा भी माहौल हो वह हल कर लेती हैं.
जब हरियाणा के एक स्कूल में एक बच्चे का कत्ल हो गया था.
उस वक्त वह वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उलझ पड़ी थीं और उनसे लड़ कर घटना की जगह पर पूरा मामला देश को दिखाया था.
अंजना ओम कश्यप को आज देश का निडर और बेबाक पत्रकार कहा जा सकता है.
लेकिन इसी के साथ साथ अंजना ओम कश्यप पर मोदी भक्त होने का आरोप भी लगता रहा है.
उनका एक विडियो भी वायरल हुआ था जिस में वह अपने आपको अंजना ओम कश्यप मोदी कहते हुये नज़र आई थीं.
इसके बाद अंजना की हर तरफ आलोचना हुई थी और उन पर मोदी समर्थक होने का आरोप लगा था.
अंजना के इस विडियो को सोशल मीडिया प र्खूब शयर किया गया था.
वहीं उनकी लोगों ने काफी आलोचना की थी.