AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गये बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर लोगों ने फेंका जूता


पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जबरदस्त सियासी हंगामा देखने को मिल रहा है। सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी के एक रोड शो के दौरान पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के वाहनों पर जूता फेंका गया।

बताया जा रहा है कि भाजपा के इस रोड शो को कोलकाता पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद पार्टी ने दक्षिण कोलकाता में रोड शो निकाला। इस रोड शो का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय ही कर रहे थे। भाजपा के इस रोड शो में कोलकाता जोन के लिए नियुक्त किए गए पार्टी के पर्यवेक्षक और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को हिस्सा लेना था, लेकिन किसी वजह से वो शामिल नहीं हो पाए, जिसके बाद कैलाश विजय वर्गीय ने रोड शो का नेतृत्व किया।

रोड शो शुरू होने से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया था, ‘अभी तक के हमारे अनुभवों के आधार पर हम जानते हैं कि पुलिस भाजपा के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं देती है। सोवन चटर्जी को नई जिम्मेदारी दिए जाने के सम्मान में हम शांतिपूर्ण तरीके से यह रैली निकाल रहे हैं। सोवन चटर्जी ही इस रोड शो का नेतृत्व करेंगे।’

हाल ही में जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था पथराव

वहीं, कोलकाता पुलिस ने सप्ताह के पहले दिन ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए इस रोड शो अनुमति देने से मना कर दिया था। इसके बाद रविवार शाम को सोवन चटर्जी के घर पर भाजपा नेताओं की बैठक हुई और पुलिस की अनुमति ना मिलने के बावजूद रोड शो निकालने का फैसला लिया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया था। उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी जेपी नड्डा के साथ थे और पथराव में उनकी गाड़ी के शीशे भी टूटे थे।

देखें वीडियो:-