AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सर सैय्यद अहमद खान का मकसद शिक्षा के साथ धार्मिक परम्परा पर ध्यान आकर्षित करना था

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बानी सर सैय्यद अहमद खान की दो सेंट वर्षीय घटनाक्रम के तहत बीबी फातमा हॉल में आयोजित सिमपोज़ियम से खिताब करते हुए ख़ास मेहमान वाईस चांसलर की पत्नी सबीहा सीमी शाह ने कहा कि आज का यह प्रोग्राम सर सैय्यद दो सद सालह तक्रीबात के सिलसिले की एक कड़ी है जिसका इख्तेमाम 17 अक्टूबर को होगा और इस तरह के प्रोग्राम दीगर हालों और फैकल्टीयों में भी आयोजित किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सर सैय्यद का मकसद शिक्षा के साथ साथ धार्मिक परंपरा और सभ्यता पर भी ध्यान आकर्षित करना था और इसी चीज़ को ज़हन में रख कर उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को कायम किया. उन्होंने इस शानदार और कामयाब प्रोग्राम के आयोजन के लिए कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शकील समदानी को मुबारकबाद पेश करते हुए स्टूडेंट्स से अपील की कि उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जो कुछ हासिल किया है उसको और सर सैय्यद के मिशन को दुसरे इलाकों तक पहुंचाएं ताकि वह इलाके भी सर सैय्यद के मिशन से रूबरू हो सकें.