AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एक ऐसा बेड जो अपने आप होगा एडजस्ट, आपके खर्राटे लेने पर

वॉशिंगटन। एक ऐसा स्मार्ट बेड बनाया गया है जो आपके खर्राटे लेने पर खुद को एडजस्ट कर लेता है ताकि आपके खर्राटे रुक जाएँ और आपको एक आरामदेह स्थिति मिल सके। ऐसा बेड अमेरिका के एक कंपनी ने विकसित किया है।

लॉस वेगास में सीईएस व्यापार शो में स्लीप नंबर ने इस स्मार्ट बेड को पेश किया। यह खुद से एडजस्ट हो सकता है। जिससे दोनों साथियों को पूरी रात आराम से सोने में मदद मिलेगी।

अमेरिका आधारित कंपनी सेलेक्ट कंफर्ट की सीईओ शेली इबाच ने यह स्लीप नंबर गद्दा पेश किया। उन्होंने कहा कि आज हम इस बेड को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो एक क्रांतिकारी उत्पाद है। यह इस चीज को फिर से परिभाषित करेगा कि लोग अपने बिस्तर से क्या चाहते हैं।

बेड के अंदर दो एयर चैम्बर हैं। जिनके जरिए यह खुद को एडजस्ट करता है।