नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि केंद्रीय स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है। हम आपको यह भी बता दें कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा,’भारत के लिए राहुल गांधी की घृणा आश्चर्यजनक है, जब वर्ल्ड बैंक ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए भारत के बढ़ी हुई रैंकिंग की तारीफ की, उन्होंने रिपोर्ट को बकवास करार दिया।’
अब वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट को चुनिंदा रूप से बताते हैं और भारत की प्रगति को कम बताते हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तंज कसा और लिखा, ‘मोदी जी गब्बर सिंह टैक्स के आतंक की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है, वर्ल्ड बैंक कहता है कि यह दुनिया में दूसरा सबसे ऊंचा जीएसटी है और साथ ही यह सबसे जटिल टैक्स प्रणाली भी है।
स्मृति ईरानी ने एक और ट्वीट किया और कहा, ‘आदरणीय राहुल जी यदि आप दुनिया के सबसे लंबे ताजपोशी समारोह से आप फ्री हो चुके हैं, तो मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस लेख को पढ़िए और अपना ज्ञान बढ़ाइए।’ आपको बता दें कि 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने के वक्त से ही स्मृति राहुल और कांग्रेस को लेकर बेहद तीखे हमले करते रही हैं।
बता दें कि जीएसटी पर एक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली दुनिया की सबसे जटिल कर प्रणालियों में से एक है। इसमें न केवल सबसे उच्च कर दर शामिल है बल्कि इस प्रणाली में सबसे अधिक कर के स्लैब भी हैं।
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत उच्च मानक जीएसटी दर मामले में एशिया में पहले और चिली के बाद विश्व में दूसरे स्थान पर है। वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘भारतीय जीएसटी प्रणाली में कर की दर दुनिया में सबसे अधिक है।
भारत में उच्चतम जीएसटी दर 28 प्रतिशत है। यह 115 देशों में दूसरी सबसे ऊंची दर है, जहां जीएसटी (वैट) प्रणाली लागू है। भारतीय जीएसटी प्रणाली को जो चीज और जटिल बनाती है वह विभिन्न श्रेणियों की वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होने वाली अलग-अलग जीएसटी दरों की संख्या है।