आप यहाँ पर हैं
होम > ब्लॉग (Blog) > अगर सांप कांट ले तो इन घरेलू उपायों से बच सकती है जान

अगर सांप कांट ले तो इन घरेलू उपायों से बच सकती है जान

हम आपको बता दें कि अगर पुराने ज़माने में किसी को सांप कांट लेता था तो वह सही तरह से इलाज न होने के करण बच नहीं पाता था और मर जाता था। लोगों को यह बात नहीं मालूम थी कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि हर सांप ज़हरीला नहीं होता है।

snake सांप bite home remedies

लगभग 500-600 तरह के सांप भारत में पाए जाते हैँ जिसमे से बहुत ही कम सांप में ज़हर होता है। सांप काटने पर पीड़ित व्यक्ति को सीधा लेटा देना चाहिए और उस व्यक्ति को ढांढस बाधना चाहिए ताकि पीड़ित व्यक्ति शांत हो जाए। उसके बाद पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाना चाहिए।

घरेलू इलाज जिनसे सांप के ज़हर का असर हो जाएगा कम

1. कंटोला

हम आपको बता दें कि कंटोला दो प्रकार का होता है। पहले प्रकार के कंटोला में फल और फूल दोनो होते हैं। जबकि दूसरे प्रकार के कंटोला में सिर्फ फूल होता है। जिस जगह सांप ने कांटा है वहां पर उसका कंद घिसने से ज़हर का असर कम हो जाता है।

2. घी

अस्पताल ले जाने से पहले मरीज़ को घी खिलाकर उलटी कराने की कोशिश करें। इससे विष निकल जाने की संभावना बढ़ जाती है।

3. लहसन

लहसन को पीस लें और उस जगह लगा दें जहां पर सांप ने कांटा है।

4. तुअर दाल

तुअर दाल की जड़ पीसकर मरीज़ को खिलाएं। इससे ज़हर का असर कम हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Top