एक व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने गया था और किसी ने उसका एटीएम अपने एटीएम से धोके से बदल कर 1.30 लाख रुपये निकाल लिए। इस संबंध में उस युवक ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज की है। रनवीर सिंह पुत्र जो कि गोंडा थाना क्षेत्र के गांव कलुआ बेलौठ के निवासी हैं और राजस्थान रोडवेज में परिचालक है। उन्होंने बताया है कि वह अपने पुत्र जितेन्द्र का पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड नगर के सेंटल बैंक स्थित एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिए आए थे।
बीस हजार रुपये निकाल लिए। यहां उन्हें एक युवक एटीएम रुम में मिला। उसने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। यहां से रुपये निकालने के बाद वह गांव चले गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने एक चेक किसी को दिया था। चेक बाउंस हो गया तो उन्होंने बैंक जाकर पासबुक पर एंट्री कराई तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके बेटे के बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से किसी ने 1.30 लाख रुपये पार कर दिए हैं। खाते से रुपये निकलने की जानकारी पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने एटीएम कार्ड चेक किया तो एटीएम कार्ड बदलने की जानकारी हुई। इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी है।