AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सोनू निगम ने अज़ान के खिलाफ दिया था ज़हरीला बयान, दिवाली पर हुए ट्रोल

सोनू निगम ने मस्जिद की अज़ान को लाउडस्पीकर से देने का विरोध किया था जिनके ऊपर आज ट्विटर पर ज़बरदस्त प्रहार हो रहा है। दिवाली के मौके पर शोर शराबे और वायु प्रदूषण का हवाला देकर सोनू निगम पर ट्विट्टर पर चर्चित यूजर अली सोहराब (काकावाणी‏) ने ट्विटर पर ट्वीट करके निशाना साधा है।

अपने ट्वीट में काकावाणी‏ ने लिखा-अरे कोई तो पता करो, सोनू निगम जिसको अज़ान से, नींद डिस्टर्ब होती थी, आज वायु प्रदूषण व पटाखे की गूंज के बाद से जिंदा है या निकल लिया।

काकावाणी‏ के इस ट्वीट पर यूजर ने मज़ेदार ट्विट किये ,कई लोगो ने सोनू निगम पर तंज़ किया वही कई ने सोनू निगम का समर्थन भी किया है।

प्रमोद बलानिया ने कमेन्ट करते हुए लिखा- “उन जैसो को पटाखे फोडने से शकुन मिलता है,इन्हें असली मुद्दों से कोई मतलब नहीं है सिर्फ मौजूदा सरकार की चाटुकारिता करने से मतलब रह गया है।”

जाहिर अहमद‏ ने लिखा-“सोनू अपनी टी आर पी बढ़ाना चाहता था और कुछ नही।”

मोहम्मद इरफ़ान ने लिखा-“उसको रोजगार मुसलमानो के खिलाफ बोलने से मिलता है।।”

ललक ने लिखा-“उन बच्चों से पुछो जो सुबह 4बजे जागकर पढते है। ”कुछ यूजर ने सोनू निगम के समर्थन में उल्टा काकावाणी‏ पर निशाना साधा।

गोपालराम गोयल ने लिखा- “नीँद भी बडी मोकापरस्त हो गयी है बिना मकसद के बिना लाभ के डिस्टर्ब नहीँ होती।

शशांक शेखर ने लिखा-“मूर्खो को बताये की दीवाली और पटाखे बस एक रात तक होते है जब हम 5 बार हर दिन झेलते है है तो एक त्योहार#अपने आकावानी से पूछा है”

श्याम गुप्ता ने लिखा-“जब तुम बकरे और भेंसे काटकर उनका खून नालियों में बहा देते हो तो कोई पदूषण नही होता दो पटाखे चलाने से प्रदूषण हो गया”

गौरतलब है कि सोनू निगम ने लाउडस्पीकर से अज़ान के खिलाफ कई ट्वीट किये थे जिस पर काफी विवाद हुआ था हलाकि बाद में सोनू निगम ने स्पस्ट किया था उनका इशारा सिर्फ मस्जिद नही बल्कि सभी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का विरोध है।