पिछले साल यानी 8 नवम्बर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 500 और 1000 रुपये के नोट अब नहीं चलेंगे। लेकिन अब इस महीने 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने जा रहा है।
अब नोटबंदी को एक साल पूरा होने पर यानि 8 नवंबर को कांग्रेस के नेतृत्व में 18 विपक्षी दलों ने इस घोषणा का एक वर्ष पूरा होने पर जहां ‘काला दिवस’ मनाने की घोषण की है, वहीं सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन कालाधन विरोधी दिवस (रिपीट कालाधन विरोधी दिवस) मनाने की घोषणा की है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज़ हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में नोटबंदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों सहित वित्त मंत्री अरुण जेटली और अंबानी-अडानी को लेकर तंज कसा गया गया है। इस गाने का शीर्षक है “बार बार फेंकों: नोटबंदी के बाद का भारत।” वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब पर इस गाने की काफी सराहना हो रही है।
इस वायरल गाने के बोल हैं, “बार बार फेंको, हजार बार फेेंको, ये फेंकने में तेज हैं विकास के पिता, भक्त हो….ताली दो….नमो नमो….8 बजे, 8 तारीख- रात 8 बजे, सूट पहन टीवी पर खड़े, रोएं मां और दादियां….नहीं चलेगा नोट 500-1000 का, थाली लो…..छेद दो….नमो नमो….”
गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। सरकार ने दावा किया था कि इससे कालेधन में कमी आएगी लेकिन 30 अगस्त को जारी की गई एक रिपोर्ट में 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा था कि बैन किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों का 99 फीसदी (15.28 लाख करोड़) बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है। इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष सवाल उठा रहा है।