आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये क्यों प्लेन को लैंड करना पड़ गया, वजह जान कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

जानिये क्यों प्लेन को लैंड करना पड़ गया, वजह जान कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

spicejet plane landed due to stinking lavatory and bad smell coming from plane toilet

यह खबर बदबू से जुड़ी हुई है. हुआ कुछ ऐसा कि प्लेन के अन्दर बदबू आने के कारण उसे लैंड करना पड़ा. बदबू के कारण उस प्लेन को अपना रास्ता छोड़ना पड़ा और हर हाल में लैंड होना पड़ा.

5 मार्च को स्पाइस जेट के प्लेन ने बैंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. पौने दो सौ से ज़्यादा लोगों के साथ. कुछ मिनट के अंदर ही प्लेन में भयंकर बदबू आने लगी. ये बदबू प्लेन की लेवेटरी (संडास) से आ रही थी. बढ़ते-बढ़ते बदबू इतनी बढ़ी कि पायलट ने भी तय कर लिया, बस अब और नहीं. पास ही हैदराबाद एयरपोर्ट था, वहां प्लेन लैंड कराया गया. और पब्लिक ने बाहर आकर ‘राहत की सांस’ ली. ये नहीं मालूम चला है कि एकदम से बदबू क्यों आने लगी थी.

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्लेन को को धो-पोंछ कर साफ किया गया, उसके बाद दोबारा सर्विस में भेजा गया. बताया जाता है कि लेवेटरी ब्लॉक होने के कारण प्लेन डायवर्ट होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन लेवेटरी की बदबू के कारण प्लेन डायवर्ट होने का शायद ये पहला मामला है.

Leave a Reply

Top