मुंबई: दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती को लेकर काफी बवाल हो रहा है। फिल्म को लेकर इन दिनों खूब बवाल हो रहा है। राजपूत इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड की ओर से इस फिल्म को पूरा समर्थन मिल रहा है। सलमान खान इस फिल्म के पक्ष में उतर आए हैं।
हम आपको बता दें कि फिल्म के समर्थन में आए हैं किंग शाहरुख खान और आमिर खान। जी हां, हाल ही में आमिर को जैसे ही फिल्म के विवाद और दीपिका का सिर काटकर 5 करोड़ की ईनाम वाली खबर के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत ही दीपिका को फोन किया है। लीडिंग रिपोर्ट की माने तो, आमिर खान ने दीपिका से काफी देर तक फोन पर बातें की और पूरे विवाद के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आमिर ने दीपिका को ये भी कहा कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ेगी तो वो सबसे पहले आगे आएंगे।
वहीं आमिर के साथ ही शाहरुख ने भी दिपिका का समर्थन किया है। शाहरुख ने भी काफी देर तक दीपिका से फोन पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने दीपिका का हालचाल जाना। वैसे आपको बता दें कि इन दिनों हर कोई इन दिनों फिल्म का समर्थन कर रहा है।