आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अथलेटिक मीट में मैडल हासिल किये

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अथलेटिक मीट में मैडल हासिल किये

students of amu girls school aligarh win various medals during athletic meet

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने 91वीं सालाना इंटर बाल अथलेटिक मीट में गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल और बिस्मथ मैडल हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है. जूनियर गर्ल्स ज़मरे में 100 मीटर की रेस में अस्तूति ने गोल्ड मैडल और पायल ने बिस्मथ(Bismuth) का मैडल, 200 मीटर रेस में पायल ने बिस्मथ(Bismuth) मैडल, 800 मीटर रेस में पायल ने बिस्मथ(Bismuth) मैडल, शार्ट पुट में फाइज़ा ने गोल्ड मैडल, एबा ने सिल्वर मैडल और नौवीं से बारहवीं क्लास के ज़मरे की 100 मीटर रेस में नायला ने गोल्ड मैडल, सारा ने बिस्मथ(Bismuth) मैडल, 400 मीटर की रेस में आयशा ने बिस्मथ(Bismuth) मैडल, 800 मीटर रेस में आयशा ने सिल्वर मैडल, शार्ट पुट में तस्मीह रहमान ने गोल्ड मैडल और सबा शकील ने बिस्मथ(Bismuth) मैडल हासिल किया.

स्कूल एजुकेशन डायरेक्टरेट के डायरेक्टर प्रोफेसर मुहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेना दिमाग़ी और जिस्मानी फ़रोग के लिए भी बहुत ज़रूरी है.

Leave a Reply

Top