आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार की खोली पोल, इन आंकड़ों को बताया फर्जी

सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार की खोली पोल, इन आंकड़ों को बताया फर्जी

सुब्रमण्यम स्वामी जो कि बीजेपी के सीनियर नेता एवं सांसद हैं उन्होंने अब विपक्ष के साथ-साथ पक्ष पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए हैं कि इस सरकार के सारे वादे और आंकड़े फर्जी हैं।

subramanian swamy सुब्रमण्यम स्वामी open modi govt secret

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा क‍ि सरकार केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अधिकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बनाती है, ऐसा इसलिए हो रहा है कि नोटबंदी का अर्थव्‍यवस्‍था और जीडीपी पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा दिखाया जा सके, उन्‍होंने इन आंकड़ों को फर्जी बताया है।

स्‍वामी के इस आरोप से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुब्रमण्‍यन स्‍वामी शनिवार को अहमदाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट के एक सम्‍मेलन में बोलते हुए ये बातें कही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर सीएसओ के अधिकारियों पर अच्‍छे आंकड़े देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा,‘कृपा करके जीडीपी के तिमाही आंकड़ों पर न जाएं। वे सब फर्जी हैं, यह बात मैं आपको कह रहा हूं, क्‍योंकि मेरे पिता ने सीएसओ की स्‍थापना की थी।

मैं हाल ही में केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा (सांख्यिकी मंत्री) के साथ वहां गया था।उन्‍होंने सीएसओ अफसरों को आदेश दिया,क्‍योंकि नोटबंदी पर आंकड़े देने का दबाव था।इसलिए वह जीडीपी के ऐसे आंकड़े जारी कर रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा।”

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा,” मैं घबराहट महसूस कर रहा हूं,क्‍योंकि मुझे पता है कि इसका प्रभाव पड़ा है। मैंने सीएसओ के डायरेक्टर से पूछा था कि आपने उस तिमाही में जीडीपी के आंकड़ों का अनुमान कैसे लगाया था जब नोटबंदी का फैसला (नवंबर 2016) लिया गया था?’ जिस पर  सीएसओ निदेशक ने बताया कि वह क्‍या कर सकते हैं? वह दबाव में थे।उनसे आंकड़े मांगे गए और उन्‍होंने दे दिए।सुब्रमण्यम स्‍वामी ने बताया कि ऐसे में तिमाही आंकड़ों पर भरोसा न करें।”

Leave a Reply

Top