नई दिल्ली: लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) के बारे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज यानी बुधवार को दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायीं हैं.
सुंदर पिचाई द्वारा कार्यक्रम से जुड़ी बताई गयीं कुछ अहम बातें:
- मैं यहां गूगल के बारे में बात करने नहीं, छोटे कारोबारों के बारे में बात करने के लिए आया हूं.
- चेन्नई में अपना बचपन बिताते हुए मैं सूचना (Informations) पाने के लिए कोशिश करता रहता था.
- आज कोई बच्चा भी उतनी ही सूचना पा सकता है जितनी कि कोई स्टैनफोर्ड का प्रोफेसर पा सकता है.
- हम गुणवत्तापूर्ण डिजिटल योग्यताएं विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जो भी चाहे इसका लाभ ले
- हमने इस प्रोग्राम का नाम रखा है- डिजिटल अनलॉक्ड.
- हम भारत के 40 शहरों में 5 हजार ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित करेंगे.