आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मोबाइल से आधार कार्ड को लिंक कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लगाई फटकार

मोबाइल से आधार कार्ड को लिंक कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लगाई फटकार

हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि आप क्यों चाहते हैं कि हर कोई अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक कराये. क्या हर कोई आपकी नजर में आतंकवादी है? आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आपने 144 नोटिफिकेशन भी जारी किए थे.

supreme court decision regarding mobile aadhar आधार कार्ड link

इसपर केंद्र सरकार के एक वकील केके वेणुगोपाल ने कहा कि मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करना लोगों के लिए   इसलिए अनिवार्य है क्योंकि आतंकवादी जम्मू कश्मीर में आसानी से सिम कार्ड पा जाते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के इस  जवाब से संतुष्ट नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस चंद्रचूड़  कहा कि आतंकवादी सिम कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं बल्कि उनके पास सैटेलाइट फोन होता है. हम आपको बता दें कि पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि पर रोक लगा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट यह भी कहा था कि लोगों का फोन बंद नहीं किया जा सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है.

 

Leave a Reply

Top