AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मोबाइल से आधार कार्ड को लिंक कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लगाई फटकार

हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि आप क्यों चाहते हैं कि हर कोई अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक कराये. क्या हर कोई आपकी नजर में आतंकवादी है? आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आपने 144 नोटिफिकेशन भी जारी किए थे.

इसपर केंद्र सरकार के एक वकील केके वेणुगोपाल ने कहा कि मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करना लोगों के लिए   इसलिए अनिवार्य है क्योंकि आतंकवादी जम्मू कश्मीर में आसानी से सिम कार्ड पा जाते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के इस  जवाब से संतुष्ट नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस चंद्रचूड़  कहा कि आतंकवादी सिम कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं बल्कि उनके पास सैटेलाइट फोन होता है. हम आपको बता दें कि पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि पर रोक लगा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट यह भी कहा था कि लोगों का फोन बंद नहीं किया जा सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है.