AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अंतरिक्ष यात्री के रोल में नज़र आयेंगे सुशांत सिंह राजपूत, फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसमे हीरो अंतरिक्ष यात्री के किरदार में नज़र आएगा. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदामामा मामा दूर के’ में अंतरिक्ष यात्री का रोल अदा करेंगे. इस फिल्म को लेकर सुशांत सिंह राजपूत और डायरेक्टर संजय सिंह पूरन काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

लेकिन जहां यह फिल्‍म अभी शुरू भी नहीं हुई है, इसके बारे में खबरें आने लगी है कि इस फिल्‍म की कहानी हॉलीवुड की फिल्‍म ‘ग्रैविटी’ से काफी प्रेरित है. लेकिन इस अफवाह से फिल्‍म के निर्देशक काफी परेशान हो गए हैं. संजय पूरन सिंह ने कहा कि इस फिल्‍म की तुलना ‘ग्रैविटी’ से न करें. उन्‍होंने कहा कि यह पूरी तरह एक भारतीय फिल्‍म है और इसकी तुलना किसी भी अंग्रेजी फिल्‍म से न करें.

निर्देशक संजय पूरन सिंह ने बताया कि हालांकि मैं कहानी का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि ऐसी फिल्‍म इससे पहले भारतीय सिनेमाघरों में नहीं देखी गई है. उन्‍होंने कहा कि यह फिल्‍म 1968 की ‘2001: अ स्‍पेस ओडिसी’ की तर्ज पर जारी की जाएगी.

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘चंदामामा दूर के’ में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और 2017-18 में चांद पर अंतरिक्ष यात्री के उतरने के बारे में बताया गया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इस नए किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल के मध्‍य से शुरू होगी. अब देखना यह है कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर इस फिल्‍म के हॉलीवुड की फिल्‍म ‘ग्रैविटी’ से अलग होने के दावे को कितना सही साबित कर पाते हैं.